हो सके तो जवाब दे जाना।
मेरे साथ देखे हुए सपने का ,
फुर्सत में बिताए उस पल का,
सिर्फ एहसास था या था कुछ और,
मैने तो सपना ही देखा था, उस पल का,
मजबूरियों ने हकीकत में बदलने न दिया,
बरना हर एक ख्वाब का जवाब देता ,
हो सके तो जाते जाते जवाब देते जाना उस पल का।
--अभय